शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने बाले स्वयंसेवकों को मिला सम्मान
आज दिनांक 03/03/2024 को अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी (कार्यवाहक) प्रो. मोहिनी शर्मा के निर्देशन में प्रथम सत्र में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीतू सिंह ग्राम प्रधान गुगरापुर व प्रधान पति अविनाश दोहरे ने किया। महाविद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि नीतू सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति ने स्वयं सेवकों को जागरूक करते हुए कहा कि आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें। तथापि बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/ टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें। यदि आप किसी खुली जगह पर हों तो वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं। सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है। कहा कि ऐसे सभी उपाय किए जाने चाहिए जिससे खतरा आपदा का रूप न ले सके। चूंकि, हम कई प्राकृतिक खतरों को आने से नहीं रोक सकते हैं, लेकिन जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए उचित प्रबंधन द्वारा उनके हानिकारक प्रभावों को कम कर सकते हैं। द्वितीय सत्र में शिविर समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिदिन प्रतिभाग व बेहतर प्रदर्शन करने बाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रथम स्थान प्राप्त रागिनी यादव, द्वितीय स्थान सौम्या शर्मा, तृतीय स्थान स्वाति को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर शिक्षक गण रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.