वृहद स्वच्छता अभियान 10.9.2025 डी एस एन कॉलेज उन्नाव
राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज, उन्नाव ने किया श्रमदान ,चलाया वृहद स्वच्छता अभियान दिनांक - 10.9.2025 स्वयंसेवक - 37 महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य जी से अनुमति लेकर आज राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रचना त्रिवेदी ने महाविद्यालय परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह से बड़े हुए पेड़ पौधों की छंटाई की, टूटे-फूटे फर्नीचर,पत्थर और बोरियों को हटाया और सभागार के बगल के बरामदे को पूरी तरह से साफ कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य जी एवं अन्य सभी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। श्रमदान के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं में स्वल्पाहार किया।