वीर बाल दिवस मनाया गया NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव 26/12/2024
आज दिनांक 26/12/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव उत्तर प्रदेश के स्वयंसेवकों की एक टोली ने वीर बाल दिवस पर सिख धर्म की महान बलिदानी परम्परा को नमन करते हुए छोटे बच्चों के साथ वीर बाल दिवस मनाया एवं बच्चों को बताया कि साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा....!!
डॉ रचना त्रिवेदी
कार्यक्रम अधिकारी
#VeerBaalDiwas
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.