विश्व साक्षरता दिवस
शिक्षा वो संस्कार है जो संस्कृतियों को बचाता है, शिक्षा वो मार्ग है जो हक़ के लिए लड़ना सिखाता है। इन्हीं बातों के साथ आज दिनांक 07 सितंबर 2024 को कानपुर के डीएवी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दी। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने अपने अपने भावों को शब्दों के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और कुछ अनोखे विचारों को भी सभी के बीच प्रस्तुत किया। विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक मधु,आशुतोष, प्रज्ञा,मिनाक्षी, सुरभि,सिमरन,श्वेता,अस्मिता,अभिजीत, आकर्ष,श्रेयांश,आदर्श,आदित्य,मोसेस, गौतम,हिमांशु,कौस्तुभ,निस्चल,नितिन,पल्लवी,प्रज्ञा,श्रेय, स्तुति,ऋषि,विकास,श्याम,मोसेस,सक्षम आदि एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।।।