विश्व योग दिवस 21/06/2024
डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशन स्टडीज किवदई नगर कानपुर के बी.एड. विभाग की एन.एस.एस. ईकाई द्वारा दिनांक 21.06.2024 को 7:30 बजे विश्व योग दिवस पर नागरिक धर्मशाला पार्क साइट नं.1 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ पूनम मदान तथा क्षेत्रीय पार्षद शीलू कनौजिया ने योग के महत्व से राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कि स्वयंसेविकाओँ को अवगत कराया कार्यक्रम में एन.एस.एस. की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा मिश्रा ने विश्व योग दिवस पर इस बार की थीम पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि योग शब्द संस्कृत शब्द “युज से निकला है, जिसका अर्थ है “जोड़ना या “एकजुट करना”, तथा यह मन, शरीर और आत्मा में सामंजस्य लाने के दर्शन का प्रतीक है। यह केवल शारीरिक आसनों से कहीं अधिक है, क्योंकि यह स्वास्थ्य के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है, जो श्वास व्यायाम, ध्यान और नैतिक सिद्धांतों को एकीकृत करता है। प्रो. प्रेरणा अरोड़ा ने योग के विभिन्न आसनों को व्यवहारिक रुप से करते हुए उसके लाभ से अवगत कराया। कार्यक्रम में डॉ अरुणा बाजपेई प्रो. आशीष कुमार प्रो मोनिका निरंकारी तथा सभी स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।