विश्व कैंसर दिवस 2025
कैंसर को हराना है उसे हारना नहीं सभी को समझाना है घबराना नहीं । इन्हीं प्रेरणादायक बातों को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 04 फ़रवरी 2025 को विश्व कैंसर दिवस पर कानपुर के डीएवी कॉलेज कानपुर में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जागरूक अभियान चलाया जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने भारत में तेजी से बढ़ते कैंसर मामलों को लेकर सभी को गंभीर चेतावनी दी और साथ ही साथ सभी को जागरुक करते हुए कहा भी कि रोकथाम और प्रारंभिक पहचान ही इस घातक बीमारी के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार हैं। इस विश्व कैंसर दिवस पर महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, प्रज्ञा,आकांक्षा, मोसेस, हिमांश,नारायण,अशफिया,आदित्य,अमर आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे और सभी ने विश्व कैंसर दिवस का प्रतीक भेट कर सभी को जागरुक भी किया।।।।