विशेष शिविर के तृतीय दिवस में सेवा कार्य एवं सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव, 26.2.2025
सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरा दिन में सेवा कार्य और सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। दिनांक 26/2/2025 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज,उन्नाव शिविर के तीसरे दिन का प्रारंभ पूजा अर्चना एवं फलाहार से हुआ। प्रथम सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने मंदिर के पास के भंडारे में प्रसाद वितरण का कार्य किया एवं आस पास स्वच्छता बनाए रखी साथ ही कुछ स्वयंसेवकों ने यातायात प्रबंधन का कार्य देखा। अपराह्न में सभी स्वयंसेवकों ने भोजन बनाया एवं आपस में मिलकर ग्रहण किया। विश्राम के बाद सभी ने पुनः मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण एवं मेला परिसर में यातायात प्रबंधन के कार्य को देखा।