विशेष शिविर का पंचम दिवस (श्रमदान व स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प)
सात दिवसीय विशेष शिविर (13/03/2024 से 19/03/2024) के पंचम दिवस आज दिनांक 17/03/2024 को इन्दिरा गान्धी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ उन्नाव के सदभावना ईकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में सत्र का आरम्भ स्वयं सेवकों को ध्यान व योग से कराया इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेवकों को अलग अलग समूहों में विभाजित कर उन्हें श्रमदानअभियान से संबंधित कार्य सौपें गए। स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय मे लगभग 90 गमलों व महाविद्यालय की सभी क्यारियों को चुनें व गेरु पुताई सफाई का कार्य कर के श्रमदान किया
द्वितीय सत्र मे स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा के अन्तर्गत बांगरमऊ चिकित्सालय से डां सतीश कुमार डां चन्द किशोर श्री मुन्ना लाल को टीम ने स्वयं सेवकों के स्वास्थ्य परीक्षण किया डां सतीश कुमार ने कुष्ठरोग के लक्षण वताएं कि यदि शरीर पर सुन्न दाग कुष्ठ रोग का प्रथम लक्षण हैं। कुष्ठ रोगों के धब्बो पर प्रायः सुन्नता पाई जाती है और वताया कि लगातार दवा खाने से कुष्ठ रोगी चाहे जिस अवस्था में हो बिलकुल ठीक हो जाता है कुष्ठ रोग का ईलाज बिकुल फ्री है
डां चन्द्र किशोर ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के अन्तर्गत सभी बच्चों का 19 बर्ष तक सभी बीमारियों का फ्री ईलाज किया जाता है यदि सर में दर्द रहता हो तो ज्यादा मात्रा में पानी पीने की सलाह दी और कद्दू के बीज बेर खाने को बताया और शरीर की क्षमता बढाने के लिए प्रयाप्त मात्रा में उचित खाना खाना चाहिए बताया कि आपलोग लोगों को जागरूक करो और अस्पताल में 18 नं कमरे मे भेज दे अस्पताल से आये अन्य कर्मचारियों ने भी अपने अपने सुझाव दिया अंत में कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी श्रीराम कन्हैया लाल जिन्तेद कुमार आदि उपस्थित रहे
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.