विशेष शिविर का द्वितीय दिवस (बैंकिग सम्बन्धी जानकारी)
आज दिनांकः 14.03.2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में किया गया। प्रथम सत्र में पद्मासन, हलासन, श्वासन, अनुलोम विलोम, कपाल भंति आदि कराये गये। तत्पश्चात सभी स्वयं सेवी मोहल्ला सैय्यदवाड़ा में टोलियों में गये जहां उन्होंने करीब 250 घरों का सर्वे किये तथा आधारभूत जानकारियां जिसमें पारिवारिक विवरण, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खाता खुला है या नही आदि प्राप्त की। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्थानीय स्टेट बैंक शाखा ए0डी0बी0 बाँगरमऊ, उन्नाव से श्री शुभम श्रीवास्तव पधारे इन्होेंने बैंक संबंधी जानकारियां जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, कैश के्रडिट को विस्तार से बताया। पेमेंट गेटवे पेटीएम, जीपे, फोनपे किस प्रकार कार्य करते हैं। एन0ई0एफ0टी0, आर0टी0जी0एस0, आई0एम0पी0एस0 में कितने रुपये तक का लेने देन हो सकता है। शैक्षिक लोन, पर्सनल लोन, होम लोन कैसे लिये जा सकते हैं, इन पर कैसे ब्याज लगता है। स्वयं सेवियों को बैंक की तैयारी करने के टिप्स भी दिये। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका सविता राजन, डाॅ0 अभय राजपूत, डाॅ0 ब्रज किशोर गुप्ता व कर्मचारी श्री कन्हैया लाल के साथ स्वयं सेवी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।