विशेष शिविर का तृतीय दिवस (बोधेश्वर धाम स्वच्छता व डिजिटल भारत कार्यक्रम)
विशेष शिविर का तृतीय दिवस (बोधेश्वर धाम स्वच्छता व डिजिटल भारत कार्यक्रम)
आज दिनांक: 15.03.2024 को इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँगरमऊ, उन्नाव में प्राचार्य प्रोफेसर सदानन्द राय की अध्यक्षता में व कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में द्वितीय दिवस का प्रारम्भ योगासन द्वारा किया गया। तदोपरान्त सभी स्वयं सेवियों द्वारा सैय्यदबाड़ा कस्बे में नारे स्वच्छता ही सेवा है, गन्दगी जान लेवा है, स्वच्छता को अपनाये, धरा को खूबसूरत बनायेंगे, हर नागरिक का एक ही सपना स्वच्छ बने भारत अपना, स्वच्छता को अपनाये, बीमारी दूर भगायें आद लगाते हुये बोधेश्वर धाम मंदिर पहंुचे। स्वयं सेवियों ने श्रमदान दिया व मंदिर के प्रांगण में साफ-सफाई की। इस मंदिर की देख रेख पंडित श्री चैतन्य महाराज द्वारा की जा रही है। यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है यहां प्रति वर्ष सावन मेला लगता है व शिवरात्री मेला लगता है। मेले का आयोजन करीब 50 वर्षों से निरंतर हो रहा है। यह पंचमुख्ी मंदिर हिंदुओं की आस्था एवं श्रृद्धा का प्रतीक है।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डिजिटल इण्डिया विषय पर स्वयं सेवियों को कंप्यूटर एवं स्मार्टफोन प्रयोग की जानकारी, सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं वेबसाइटों की जानकारी दी गयी। डाॅ0 अभय राजपूत द्वारा सभी स्वयं सेवियों को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए निर्देशित किया गया तथा अपने सोशल मीडिया एकांउट पर राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रचार-प्रसार पोस्टर टैग के माध्यम से करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापिका सवित राजन उपस्थित रही। अंत में सभी का धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.