विशेष शिविर का छठा दिवस (प्रौढ़ शिक्षा, मतदाता जागरुकता रैली, प्राक्रतिक शिक्षा व योग पर व्याख्यान)
आज दिनांक: 18.03.2024 को प्राचार्य प्रो0 सदानन्द राय की अध्यक्षता व कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में विशेष शिविर के छठे दिन का प्रारम्भ लक्ष्य गीत, उठे समाज के लिए से किया गया। उसके बाद स्वयं सेवक टोलियों में प्रौढ़ शिक्षा के लिए गये। सैय्यदबाड़ा के नागरिकों को अक्षर ज्ञान कराया, गणित के अंकों की जानकारी दी तथा उन्हें हस्ताक्षर करने का अभ्यास भी करवाया।
इसके पश्चात मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें स्वयं सेवक पहले मतदान फिर जलपान, अपना वोट देश के लिए, भारत भाग्य विधाता है, मतदान ही सफलताओं का निर्माता है, भारत राष्ट्र पर करके अभियान, आओ मिलकर करे मतदान के नारे लगाते हुये मोहल्ले में घूमें तथा स्वयं सेवकों ने सभी से मतदान करने की अपील की।
द्वितीय सत्र में प्राकृतिक शिक्षा व योग पर व्याख्यान के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय से योग गुरु श्री हरिओम पधारे, उन्होंने विभिन्न प्रकार के आसन तथा उनसे होने वाले लाभों के विषय में बताया। नेत्र ज्योति बढ़ाने के टिप्स दिये। एक्यूपंचर चिकित्सा की प्रक्रिया को समझाया। साथ ही आयुर्वेद के अन्तर्गत हल्दी, अदरक, नींबू, ऐलोवेरा के उपयोग बताये। आधुनिक जीवन में ऐलोपैथिक दवाओं के प्रयोग की जगह प्राकृतिक वस्तुओं का ज्यादा करें।
इस अवसर पर अमर उजाला के पत्रकार श्री विमल अग्निहोत्री व दैनिक जागरण के श्री अभिषेक त्रिवेदी भी शिविर में पधारे, डाॅ0 अभय राजपूत व श्री कन्हैया लाल ने सहयोग किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.