विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस (साक्षरता अभियान)
सात दिवसीय विशेष शिविर (13/03/2024 से 19/03/2024) के चतुर्थ दिवस आज दिनांक 16/03/2024 को इन्दिरा गान्धी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ उन्नाव के सदभावना ईकाई द्वारा सैय्यद वाडा में स्थिति प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में सत्र का आरम्भ स्वयं सेवकों को ध्यान व योग से कराया इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेवकों को अलग अलग समूहों में विभाजित कर उन्हें साक्षरता अभियान से संबंधित कार्य सौपें गए। स्वयं सेवकों ने प्राथमिक विद्यालय सैय्यद वाडा छात्र छात्राओं को उनके कक्षा में जाकर शिक्षण कार्य कराया बच्चों को अक्षर ज्ञान गणित के अंकों का ज्ञान अन्य बिषयो की जानकारी दी इसके बाद स्वयं सेवकों द्वारा साक्षरता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से सैय्यद वाडा वासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा छोटे छोटे बच्चों को अक्षर ज्ञान गणित के अंको ज्ञान कराया गया व बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया साक्षरता बिषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी ने की ।साक्षरता के बिषय मे महाविद्यालय के प्राध्यापक डां अभय राजपूत ने स्वयं सेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया उन्होंने वताया कि सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें व उच्च कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए तैयारी करने के तरीके बताया। तैयारी करते हुए पैसा भी बचाओ जो समय आने पर मदत करता है कभी भी हार नहीं मनना चाहिए जीवन में शिक्षा ही सफलता की कुंजी है आज के समय कम्प्यूटर व डीजिटल ज्ञान बहुत ही अवश्यकता है जो ब्यक्ति साक्षर होता है वह अपने परिवार व समाज के लिए कल्याण करता है इसलिए स्वयं साक्षर बने और दुसरो को भी साक्षर बनाये