आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण एवं निर्देशन में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में "भारत विभाजन का दर्द" विषय पर दो डाक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विभाजन के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों तथा देश के बंटवारे की दर्द भरी घटनाओं का उल्लेख किया गया था। इसके अतिरिक्त संबंधित अभिलेखों का भी प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत प्रवक्ता हिंदी शैलेन्द्र कुमार ने अपने वक्तव्य में आपसी मतभेद और सांप्रदायिक सोच को विभाजन का प्रमुख उत्तरदायी कारण बताते हुए विभाजनकारी तत्वों से डटकर मुकाबला करने की बात कही, साथ ही अनेक अविस्मरणीय कहानियों को याद किया जिनमें विभाजन का दर्द शामिल था। इसके उपरांत तत्कालीन विस्थापित और विभाजन विभीषिका का शिकार हुए बलिदानियों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात शिक्षा शास्त्र की प्रवक्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. नेहा मिश्रा के नेतृत्व में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" तथा "हर घर तिरंगा" के अंतर्गत तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह ने आपसी मतभेद मिटा कर सभी जाति- धर्म के लोगों के साथ भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंबरीन फातिमा, प्रवक्ता गृह विज्ञान ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर प्रवक्ता पुस्तकालय श्री प्रेम प्रकाश यादव, श्रीमती नूपुर, श्री अजीत, श्रीमती किरण के साथ समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.