विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट – 2026 रजिस्ट्रेशन कैंप
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 'समर्पण 'के द्वारा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट - 2026 रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया ĺ जिसमें छात्रों को विकसित भारत के संबंध में बताते हुए उनको प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा एक-एक करके छात्रों से स्कैन करा कर quiz में प्रतिभाग कराया गया lइस कैम्प का उद्देश्य छात्राओं को विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका से अवगत कराना एवं उन्हें इस राष्ट्रीय अभियान से जोड़कर उनका व्यक्तिगत विकास करना था। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता पांडे के कुशल नेतृत्व में छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। छात्राओं को विकसित भारत के विज़न से अवगत कराते हुए छात्रों को आगे भी इस प्रकार सक्रियता से सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.