विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट- 2025 हेतु नोडल केंद्र छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में द्वितीय चरण की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज,कनपुर की छात्राओं के द्वारा प्रतिभागिता (19-20.03.2025)
*विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट- 2025 हेतु नोडल केंद्र छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में हुआ द्वितीय चरण की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा इस वर्ष विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 के अन्तर्गत ‘एक राष्ट्र एक चुनाव‘ विषय पर कानपुर नगर नोडल (जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, उन्नाव) जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सेनानायक तात्या टोपे सीनेट हॉल में मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के संरक्षत्व में आयोजित किया गया।
चारों जनपदों से 130 विद्यार्थियों का आनलाइन स्क्रीनिंग के माध्यम से चयन किया गया। जिसमें द्वितीय चरण के प्रथम एवं द्वितीय दिन में भौतिक रूप से 77 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर से 8 छात्राओं रूपल श्रीवास्तव, हिया मिश्रा, श्रेया तिवारी, श्रद्धा त्रिवेदी, श्रेया तिवारी, अदित्री, मारिया जफर एवम् अदिति ने द्वितीय चरण में प्रतिभाग किया। जिनमें से दो छात्राओं रूपल श्रीवास्तव एवं हिया मिश्रा का चयन तृतीय चरण में प्रदेश स्तर पर लखनऊ में विधानसभा में होने वाली भाषण प्रतियोगिता लिए के लिए हुआ।
इन सभी प्रतिभागियों के भाषण का मूल्यांकन ज्यूरी सदस्य माननीय विधायक श्री अरुण पाठक , सदस्य, विधान परिषद, प्रो0 राजेश कुमार द्विवेदी, निदेशक, महाविद्यालय विकास परिषद, श्री रतन कुमार श्रीवास्तव, आई.पी.एस. (सेवानिवृत्त), श्री गणेश तिवारी, श्रीमती प्रिया तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र, कानपुर देहात द्वारा किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.