विकसित भारत क्विज
आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सावित्रीबाई फूले छात्रा इकाई के तत्वाधान में एवं श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण में छात्राओ ने माय भारत पोर्टल पर आयोजित विकसित भारत क्विज में ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रतिभाग किया। क्विज पूर्ण करने पर छात्राओं ने आनलाइन माध्यम से सर्टिफिकेट भी प्राप्त किये। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नेहा मिश्रा द्वारा किया गया। प्राचार्य ने सभी छात्राओं को इस तरह की सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय परिवार से श्री पी पी यादव, श्रीमती अंबरीन फातिमा, श्री शैलेंद्र कुमार, श्रीमती नूपुर उपाध्याय, श्री अजीत एवं श्रीमती किरण उपस्थित रहे।