वाद-विवाद प्रतियोगिता
दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को महिला महाविद्यालय, किदवई नगर, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘समर्पण’ द्वारा एक उत्साहपूर्ण वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था — “सरदार पटेल की नीतियाँ आज भी प्रासंगिक हैं?” प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तर्कशक्ति, अभिव्यक्ति कौशल तथा राष्ट्र के महान नेताओं के विचारों के प्रति जागरूकता विकसित करना था।कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. अंजू चौधरी द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि सरदार पटेल का जीवन और उनकी नीतियाँ आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत हैं।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार दृढ़ता, आत्मविश्वास और तर्कपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने सरदार पटेल के राजनीतिक दृष्टिकोण, एकीकरण नीति, प्रशासनिक दक्षता और राष्ट्रीय एकता पर उनके योगदान का उल्लेख करते हुए अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया।निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के तर्क, भाषा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया। परिणामस्वरूप प्रथम स्थान पलक दिवाकर और द्वितीय स्थान राधिका को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास, राष्ट्रप्रेम और संवाद कौशल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुई