वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
डीएवी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा "वन नेशन, वन इलेक्शन" विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचारगोष्ठी में भारत में एक साथ चुनाव कराने की संभावनाओं, लाभों एवं चुनौतियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
गोष्ठी की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ ने स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि "वन नेशन, वन इलेक्शन" केवल एक चुनावी विचार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की कार्यकुशलता और संसाधनों की बचत की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है। उन्होंने बताया कि इससे प्रशासनिक खर्चों में कटौती, लगातार चुनावों से उत्पन्न रुकावटों में कमी और विकास कार्यों में निरंतरता सुनिश्चित की जा सकती है।
गोष्ठी के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक साथ चुनाव कराना राष्ट्रहित में हो सकता है, साथ ही यह भी दर्शाया कि युवा वर्ग लोकतंत्र को लेकर सजग, जागरूक एवं जिम्मेदार है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी को लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा करने एवं मतदाता जागरूकता बढ़ाने की शपथ दिलाई गई। यह संकल्प लिया गया कि वे समाज में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं एकजुट चुनाव प्रक्रिया की आवश्यकता के प्रति जागरूकता फैलाने में सदैव सक्रिय रहेंगे।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से स्वयंसेवक आशुतोष संखवार, मानसी, स्नेहा, सृष्टि, आयुषी, मुस्कान, अंशिका, वंशिका, अतुल, देवांश, नारायण, सान्या, श्रेया, सोनू, ऋषभ, साहिबे आलम एवं जय सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गोष्ठी का समापन "एक भारत, एक चुनाव – लोकतंत्र की नई दिशा" जैसे प्रेरणास्पद नारे के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक सशक्त, जागरूक एवं सुचारु चुनाव व्यवस्था के प्रति अपना समर्थन दोहराया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.