पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से सामाजिक संस्था वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी (डब्ल्यू ई डब्ल्यू एस) कानपुर,भारतीय वन्यजीव संस्थान,देहरादून एवम छत्रपति शाहूजी म हाराज विश्वविद्यालय कानपुर के संयुक्त प्रयास से कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर कैम्पस के इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण विषय आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओं एवम प्रोफेसरों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि,डॉ राजेश कुमार द्विवेदी (सीडीसी डायरेक्टर), विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजू श्रीवास्तव,अमरीश श्रीवास्तव (स्टेट को-आर्डिनेटर उत्तर प्रदेश, हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट ) ने सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। कार्यक्रम में पधारे विभिन्न वन्यजीव विशेषज्ञों/ की नोट स्पीकर में सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, वन्यजीव विशेषज्ञ पवन कटियार, वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ कृष्ण प्रकाश उपाध्याय ने पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण विषय के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक चर्चा की एवं सभी उपस्थित जन समूह को जागरूक किया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में प्रथम कीनोट स्पीकर के रूप में जनपद इटावा से पधारे मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कॉर्डिनेटर, वन्यजीव विशेषज्ञ, सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सभागार में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को सर्प पहचान,सर्पदंश उपचार और सर्पों का प्रकृति में आर्थिक महत्त्व विषय पर विस्तार से चर्चा की और प्रश्न पहर में छात्र छात्र छात्राओं की विभिन्न प्रश्नों से जुड़ी शंकाओं का समाधान भी किया।
डॉ कृष्ण प्रकाश उपाध्याय ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट सहित डॉल्फिन संरक्षण के विषय पर विस्तृत चर्चा की।
वन्यजीव विशेषज्ञ पवन कटियार ने गंगा नदी के किनारे रहने वाले विभिन्न स्टॉक होल्डर्स के कार्यों सहित गंगा मित्र योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। संस्था की संस्थापक शिक्षाविद डॉ प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि,आज के समय की प्रमुख पर्यावरणीय समस्याओ में जल,वायु और मृदा प्रदूषण के साथ साथ वन्यजीव संरक्षण का मुद्दा भी प्रमुख रूप से हम सबके सामने आया है जिसके बारे में भी लोगों को जागरूक करना बेहद ही जरूरी है। कार्यक्रम का आयोजन डॉ स्नेह पांडे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा किया गया अंशु,डॉ अपेक्षा, रानू,किरन,विनीता,विभा, आभा,ममता ,आरती,बिभा,वंदना आदि सभी सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ मनीषा एवम डॉ अर्चना ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रीती ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.