राष्ट्र की एकता ,अखंडता व सुरक्षा को बनाएंगेदेशवासियों के बीच यह संदेश फैलाएंगे
आज दिनांक 31:10:2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती )शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । साथ ही राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी प्रवक्ताओं एवं छात्राओं को प्राचार्या जी द्वारा दिलाई गई। देश की एकता की भावना को दूर तक ले जाने की शपथ सभी के द्वारा ली गई। इसके उपरांत प्राचार्या जी द्वारा एकता की दौड़ लगा रही छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छात्राओं द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत एकता की दौड़ महाविद्यालय परिसर से निकलकर सरायघाघ क्षेत्र में लगाई गई। पटेल जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण श्रीमती अम्बरीन फातिमा, रेंजर्स प्रभारी ,द्वारा किया गया । जिसमें छात्राओं को समझाया गया कि किस प्रकार से पटेल जी ने अपने जीवन में राष्ट्रीय एकता एवं देश की संप्रभुता को बनाए रखने के लिए भरसक प्रयास किए ।तत्पश्चात सरदार वल्लभभाई पटेल: व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सोनूपुरी एवं श्रीमती अम्बरीन फातिमा, प्रवक्ता गृह विज्ञान रहीं। उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से श्री पी पी यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय, श्री सुनील कुमार ,प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र, श्री शैलेंद्र कुमार, प्रवक्ता हिंदी, श्रीमती नुपुर एवं श्री अजीत ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.