राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24.9.2024 को DSN कॉलेज उन्नाव में मनाया गया
*स्वच्छता शपथ के साथ डी एस एन कॉलेज उन्नाव ने मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो प्रदीप गुप्ता जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम वर्ष की स्वयं सेविका धैर्या एवम हर्षिका से बहुत ही मधुर धुन में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गया। सभी ने एक साथ खड़े होकर लक्ष्य गीत गया और इसके पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।प्राचार्य जी ने सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए महाविद्यालय,घर और आसपास में साफ सफाई रखने का वादा लिया। प्रो सुनील वर्मा ने बताया कि NSS भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत, स्कूलों, कॉलेजों, और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं सामुदायिक सेवा गतिविधियों में भाग लेते हैं. इस योजना को 24 सितंबर, 1969 को शुरू किया गया था. डॉ सुदर्शन ने बताया कि इसका उद्देश्य, युवाओं में सामाजिक दायित्व, अनुशासन, और श्रम के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना है। डॉ हरिशंकर यादव ने छात्र-छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता जगाने के लिए प्रेरित किया। प्रो सतीश जी ने की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने सभी का स्वागत किया एवं बैच अलंकरण करके स्वागत किया।लेफ्टीनेट डॉ विपिन सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी के सहयोग से ही महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई अपने कार्यों को अच्छे से संपन्न कर पाती है। सभी छात्र-छात्राओं को माय भारत लिखी हुई कैप भी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्राचार्य जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी एड विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ममता चतुर्वेदी, प्रो सुषमा, डॉ रेनू डॉ शुभा ,डॉ वी एन, डॉ प्रिंस,डॉ राकेश,डॉ अनुराग एवम महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी ने जलपान ग्रहण किया एवं स्वयंसेवकों ने आज का स्वच्छता कार्यक्रम किया। 1-दिनांक- 24/9/2024 2-आयोजन स्थल - डी एस एन कॉलेज ,उन्नाव, उत्तर प्रदेश 3-स्वयंसेवकों की संख्या- 96 4-कुल प्लास्टिक एकत्रीकरण- 45 kg 5-जनपद- उन्नाव 6-कार्यक्रम अधिकारी का नाम- डॉ रचना त्रिवेदी 7-माय भारत पोर्टल पर अपलोड की स्थिति-हां