राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमः 24/09/2024
आज दिनांक 24/09/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूपनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के साथ-साथ “स्वच्छता ही सेवा, 2024” अभियान के अंतर्गत गतिविधि का आयोजन भी किया गया। स्थापना दिवस समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज मुख्य अतिथि के रूप में तथा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निशा पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी ने विषय प्रवेश करते हुए समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार को स्थापना दिवस की बधाई दी एवं बताया कि युवाओं में समाज सेवा की भावना एवं व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना को 1969 में भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की पहल पर स्थापित किया गया था। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज जी ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में छोटे- छोटे प्रयास के माध्यम से भी स्वयंसेविकाएं अपना महत्वपूर्ण योगदान समाज में दे सकती हैं। प्रो. निशा पाठक जी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं को समाज के विभिन्न पक्षों से परिचित कराने का माध्यम है। रोगों की रोकथाम, आपदा प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण जागरुकता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर स्वयंसेविकाएं समाज से जुड़ती हैं।स्वयंसेविका आकांक्षा सैनी ने बताया कि अपने से छोटों को शिक्षित करके, शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराके, रास्ते पर कचरा फेंक रहे लोगों को रोकने जैसे प्रयासों से भी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा सकता है। स्वयंसेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के “लक्ष्य गीत” एवं “हम होंगे क़ामयाब” गीत के सस्वर गायन के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में “स्वच्छता ही सेवा, 2024” पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा प्रयोग किए जा रहे सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे चिप्स, बिस्किट के पैकेट, सामानों के रैपर आदि एकत्रित करने के लिए महाविद्यालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक कंटेनर लगाया। छात्राओं ने प्लैकार्ड का निर्माण भी किया। सभी स्वयंसेविकाओं ने मिलकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जिसके माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया गया। स्वयंसेविकाओं ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम प्रभारी डॉ. आँचल तिवारी ने सह-प्रभारी श्रीमती निक्की वेदी के सहयोग से किया।