राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर
राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर पंचम दिवस मिशन शक्ति अभियान स्वच्छता अभियान योग स्पोर्ट्स प्रशिक्षण राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 20:02:2024 में प्रथम सत्र के अंतर्गत सर्वप्रथम छात्राओं ने लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें- उठें ,जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें- जगें व संकल्प गीत हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन का मधुर गान किया एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जिसको हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय की मुख्य शास्ता डॉ. सोनूपुरी ने रवाना किया। छात्राओं ने स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी को दूर भगाना है , स्वच्छता अपनाओ, गंदगी को दूर भगाओ, नारे लगाते हुए रैली निकाली एवं मनकामेश्वर मंदिर में आकर खत्म की। तत्पश्चात मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया एवं मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया । उक्त अभियान श्री शैलेंद्र कुमार, प्रवक्ता हिंदी के नेतृत्व में किया गया है। भोजन निर्माण का कार्य नूर फातिमा, समीरा, सबा, फराह ,नीतू पाल एवं साजिया द्वारा श्री पी. पी. यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय के नेतृत्व में बनाया गया है। योगाचार्या जानकी जी व अजीत सिंह , राष्ट्र स्तरीय खिलाड़ी द्वारा योगासन के अंतर्गत आज भुजंगासन, शलभासन ,सेतुबंधासन, उत्तानपादासन ,अर्ध हलासन, पवनमुक्त आसन ,शवासन आदि आसनों का अभ्यास भलीभांति कराया गया एवं प्राणायाम के अंतर्गत कपालभाती , नाड़ी शोधन ,भ्रामरी और ध्यान का अभ्यास भी कराया गया। साथ ही मैडम ने योग से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ से छात्राओं का परिचय कराया। द्वितीय सत्र के दौरान विनीता कुमारी, केंद्र प्रशासक,सखी वन स्टॉप सेंटर कन्नौज व सिमरन शर्मा दिव्यता सशक्तिकरण सोशल वेलफेयर फाउंडेशन (एडमिनिस्ट्रेटर ) का स्वागत छात्रा मानसी द्वारा माथे पर तिलक लगाकर , बैज़ लगाकर व गुलाब का फूल देकर किया गया । तत्पश्चात विनीता मैडम ने महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध वी प्रतितोष ) विषय पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट, रास्ते में लड़कियों के साथ छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, लैंगिक अपराध व दहेज उत्पीड़न विषय के बारे में एवं उनसे बचाव के लिए क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए -के बारे में विस्तार से बताया एवं हेल्पलाइन नंबर 1090 व 112 से भी छात्राओं का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि कोई भी शिकायत आपको तीन महीने के अंदर करनी होती है तभी उसका निवारण किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को एक मूल मंत्र दिया रोको, टोको और फिर बोलो। सिमरन मैडम ने चुप्पी तोड़ो , खुलकर बोलो व ब्रेनस्टॉर्मिंग मनोविज्ञान से संबंधित छात्राओं से प्रश्न पूछे। उन्होंने छात्राओं को बताया कि जैसा आप सोचते हैं आप वैसे ही बन जाते हैं इसलिए अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखिए । ईश्वर का धन्यवाद दीजिए जिसने आपको इतना कुछ दिया है। अपने बारे में सोचिए और विचार कीजिए कि इस धरती पर आपने किस लिए जन्म लिया है। डरिए बिल्कुल मत,खुल कर बोलिए और अपनी उड़ान को पंख दीजिए। मैडम ने विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से छात्राओं से संवाद किया एवं उनके अंदर छुपे हुए भय को दूर किया। साथ ही छात्राओं को द्वितीय सत्र का व्याख्यान सत्र बहुत ही लाभान्वित लगा। श्रीमती अम्बरीन फातिमा , श्री अजीत एवं श्रीमती किरण ने अपना सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया।