राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर
राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर सप्तम दिवस समापन समारोह राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के सप्तम दिवस व समापन समारोह के अंतर्गत आज दिनांक 22:02:2024 को महाविद्यालय की प्राचार्या एवं मुख्य अतिथि प्रो.डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के कर- कमलों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेवियों द्वारा मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का स्वागत माथे पर तिलक व कुमकुम लगाकर किया गया । प्राचार्या जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य शास्ता डॉ. सोनूपुरी द्वारा प्राचार्या जी को पुष्प गुच्छ देकर, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह द्वारा सप्रेम भेंट व सह प्रभारी श्रीमती अम्बरीन फातिमा द्वारा बैज़ लगाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया । योगेंद्र शर्मा, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक व योगाचार्या जानकी जी का स्वागत छात्रा जागृति एवं नंदिनी दुबे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर व बैज़ लगाकर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प देकर व बैज़ लगाकर किया गया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत का गान छात्रा रिया सैनी,मानसी व समीक्षा राठौर द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी ने एनएसएस के लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें -उठें ,जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें का मधुर गान किया। देशभक्ति गीत हर कर्म अपना करेंगे साजिया , समीरा,सबा व नूर गाया गया। नेहा सैनी व शिवांगी ने राम आएंगे- राम आएंगे, तो अंगना सजाऊंगी पर अपनी मधुर प्रस्तुति दी। सौम्या कुशवाहा में भूमरो -भूमरो एवं शिवांगी ,प्रिया व नेहा ने नंद भवन में उड़ रही धूल गाने पर मधुर प्रस्तुतियां दी। मानसी, समरीन,अनुष्का राठौर व नंदिनी दुबे ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। प्राचार्या मैंम ने शिविर के सफल समापन के लिए कार्यक्रम अधिकारी व सभी छात्राओं को बधाई दी एवं जीवन में अच्छी चीजों को आत्मसात करने एवं बुरी चीजों को नजर अंदाज करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी ने अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से श्री पी. पी. यादव,डॉ सुनील कुमार, श्री शैलेंद्र कुमार, श्रीमती नूपुर,श्रीमती किरण एवं श्री जितेंद्र ने सहयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाया।