राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर
राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर
तृतीय दिवस
मिशन शक्ति अभियान
मार्शल आर्ट प्रशिक्षण
समग्र शिक्षा अभियान
राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 18:02:2024 में प्रथम सत्र के अंतर्गत सर्वप्रथम छात्राओं ने लक्ष्य गीत व संकल्प गीत का मधुर गान किया एवं योगेंद्र शर्मा, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक द्वारा वाइपर तकनीक ,फुल बॉडी प्रोटेक्शन, हमेशा जागरूक व सतर्क रहें , खुद को तैयार रखें ,अपने पास मौजूद हर चीज का इस्तेमाल करें ,अकेले हो तो जोर से चिल्लाएं , आक्रमण कोई करें तो आपको अपने को कैसे बचाना है, शरीर के कमजोर हिस्सों पर प्रहार करें इत्यादि कई नियमों के साथ आत्मरक्षा के विभिन्न गुणों से परिचित कराया । सर ने ये भी बताया कि अगर आत्म रक्षा करते हुए किसी दूसरे की जान भी चली जाती हैं तो भी आप पर आरोप नहीं लगाया जाएगा लेकिन इसके भी कानून में कई नियम है। साथ ही आत्मरक्षा का यह प्रशिक्षण छात्राओं को प्रतिदिन दिया जाएगा जिससे कि वह अपनी आत्मरक्षा करना सीख सकें । साथ ही भूतपूर्व छात्रा संजना व सौम्या का स्वागत छात्रा साजिया द्वारा माथे पर तिलक लगाकर, बैज़ लगाकर व फूल देकर किया गया । संजना व सौम्या ने शिविरार्थिंयों को बताया कि किस प्रकार उन लोगों ने एनएसएस के सभी कार्य पूर्ण सेवा भाव से किये एवं सभी प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में प्रतिभाग करके विश्वविद्यालय से सम्मान भी प्राप्त किया। जिससे छात्राओं में एक नई ऊर्जा की स्फूर्ति हुई। भोजन निर्माण का कार्य अनुष्का, साजिया, फराह व सीता गौतम द्वारा किया गया । द्वितीय सत्र के दौरान श्री शैलेंद्र कुमार ,प्रवक्ता हिंदी, के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सरायघाघ क्षेत्र वासियों के घर-घर जाकर डोर टू डोर कैंपेन के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक 5 वर्ष तक का बच्चा स्कूल जाता है या नहीं। उक्त कैंपेन छात्रा नंदिनी दुबे , रुशदा अंजुम ,काजल राठौर, सीता गौतम, समीरा सिद्दीकी, सबा परवीन, प्रियंका,अनुष्का राठौर, व नीतू पाल द्वारा किया गया। जिसमें नैन सिंह यादव ने बताया कि बच्चा छोटा है, सरोज दुबे व अमोद दुबे ने बताया कि उनके यहां बच्चे जाते हैं स्कूल, धनीराम ने बताया कि अभी बच्चे का आधार न बनने के कारण प्रवेश नहीं हो पाया है लेकिन इस साल प्रवेश करा दिया जाएगा । दयावती ,किरण दुबे ने बताया कि बच्चा नहीं है। सुनीता व राजरानी ने भी यही बताया कि उनका कोई छोटा बच्चा नहीं है। शिवनारायण ने बताया कि उनके यहां बच्चा है पर वह 3 साल का है इसलिए स्कूल नहीं जाता है। तत्पश्चात डिजिटल भारत के अंतर्गत स्वयंसेवकों को कंप्यूटर एवं स्मार्टफोन की प्रयोग की जानकारी दी गई । भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं जैसे mybharat.gov.in एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम एवं कू एप के बारे में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विस्तार से समझाया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.