राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर
राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर
द्वितीय दिवस
मिशन शक्ति अभियान
राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 17:02:2024 में प्रथम सत्र के अंतर्गत सर्वप्रथम छात्राओं ने लक्ष्य गीत व संकल्प गीत का मधुर गान किया एवं योगेंद्र शर्मा, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक द्वारा सिखाए गए आत्मरक्षा के गुण सीखें। उन्होंने बताया कि कोई आक्रमण करें तो उसके कमजोर कड़ी या अंग जैसे आंख, कान, नाक ,गला इत्यादि पर प्रहार करो। किसी भी वस्तु का प्रयोग कर सकते हो जैसे चिमटी, पेन , स्प्रे इत्यादि । इसके अलावा सर ने बहुत सारे स्टेप्स के माध्यम से छात्राओं को विभिन्न परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा कैसे कर सकते हैं - के गुण सिखाए। साथ ही आत्मरक्षा का यह प्रशिक्षण छात्राओं को प्रतिदिन दिया जाएगा जिससे कि वह अपनी आत्मरक्षा करना सीख सकें । सर का स्वागत छात्रा रिया सैनी द्वारा माथे पर तिलक लगाकर, बैज़ लगाकर व फूल देकर किया गया । तत्पश्चात बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ बेटी समाज का आधार, शिक्षा इनका मूल अधिकार, बेटी नहीं है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे भ्रम नारे लगाते हुए रैली महाविद्यालय से शुरू करके कांशीराम कॉलोनी में जाकर खत्म की । उक्त रैली श्री पी. पी. यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय एवं श्री शैलेंद्र कुमार ,प्रवक्ता हिंदी, के नेतृत्व में निकाली गई। द्वितीय सत्र के दौरान छात्राओं द्वारा पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें नूर फातिमा, नंदिनी दुबे , समीरा सिद्दीकी ,समरीन, रुशदा अंजुम ,व मानसी ने बस्ती की छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित व कविताओं के माध्यम से उनको पढ़ने एवं शिक्षित करने का प्रयास किया गया । बस्ती की छात्रा पूजा देवी, राधिका, गौरी ,दिव्यांशी, रीता, राखी ,पायल, कोमल ,नूर बानो, रोजी , प्रतिज्ञा व चांदनी को कक्षा के माध्यम से पढ़ाकर छात्राओं ने आज की पाठशाला को सफल बनाया। तत्पश्चात योगाचार्या जानकी जी ने योग व योग स्पोर्ट्स का परिचय एवं महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि ध्यान क्या होता है एवं इसकी उपयोगिता क्या है । ध्यान का अभ्यास प्रतिदिन किया जाना चाहिए एवं ध्यान व योग से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। ध्यान का अभ्यास प्रतिदिन करने से छात्राओं की शिक्षा एवं जीवन में आने वाली कठिनाइयों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है । योगाचार्या जी की कक्षा व योग अभ्यास कैंप के दौरान प्रतिदिन जारी रहेगा। साथ ही नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि में छात्राओं की भागीदारी रही एवं पधारे हुए श्री अजय त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी,कन्नौज ने कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। आज का भोजन निर्माण का कार्य छात्रा समरीन, समीरा ,नूर फातिमा एवं सबा परवीन द्वारा श्रीमती अम्बरीन फातिमा के नेतृत्व में किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में श्री अजीत ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.