राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिन विशेष शिविर
*सात दिवसीय विशेष शिविर* आज दिनांक 10 मार्च 2025 को डीएवी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठी दिन की शुरुआत चयनित बस्ती गंगापुर कॉलोनी यशोदा नगर में महादेवन मंदिर में साफ़ सफ़ाई से की इसके पश्चात स्वच्छ भारत अभियान की एक नई लहर फ़िर से आई इस अनोखी लहर के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने योग एवं प्रार्थना की । इसके बाद शिविर के प्रथम चरण में सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर पर्यावरण जागरूकता एवं पौधारोपण की शुरुआत की जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर मंदिर एवं मंदिर परिसर एवं आस पास के सभी जगहों पर पर्यावरण जागरूकता एवं पौधारोपण की लहर को फिर से शुरू किया पर्यावरण जागरूकता के साथ साथ स्वयंसेवकों ने रैली एवं घर घर जाकर लोगों को पर्यावरण जागरूकता की उपयोगिता एवं पौधारोपण से जागरूक भी किया जिसमें सभी को सुरक्षित भी करा।। प्रथम सत्र के पश्चात फ़िर से सर्व शिक्षा अभियान की अनोखी लहर दिखाई दी गईं और नन्हें बच्चों ने फ़िर से एक नई मुस्कान दिखाई दी एवं सभी में एक नई ऊर्जा दिखाई दी ।। इसके पश्चात सभी ने भोजन ग्रहण किया और उसके पश्चात शिविर के दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने बस्ती में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली की शुरुआत की जिसमें स्वयंसेवकों ने बस्ती में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली से पूर्ण रूप से अवगत कराया और लोगों को जागरूक भी किया एवं सभी को इस सड़कों पर हो रहे हादसों से सुरक्षित भी किया । इसके पश्चात सभी ने बैठक कर पर्यावरण जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं सर्वे पर चर्चा की और सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर अभियान एवं इस प्रयास की सफलताओं पर भी अध्ययन किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,प्रज्ञा,शताक्षी,मीनाक्षी,आभा,गौरी,अशफिया, सौम्या,अंशिका,तूबा, कृति,आदित्य,सूर्य,अभिजीत,कशिश,अंकित,मोसेस,हिमांशु,नारायण,शिवांगी,वैष्णवी,मीनाक्षी,सुरभि, कौस्तुभ,श्वेता,वरुण,अंजली,पलक,विनायक,श्रेया,मुस्कान,अंकुर,हर्षित,आदर्श,सिमरन,कृष्ण,निहारिका,स्तुति,निश्चल, अमन,आकर्ष,आदि सभी एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।