*सात दिवसीय विशेष शिविर*
आज दिनांक 09 मार्च 2025 को डीएवी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत चयनित बस्ती गंगापुर कॉलोनी यशोदा नगर में महादेवन मंदिर में साफ़ सफ़ाई से की इसके पश्चात स्वच्छ भारत अभियान की एक नई लहर फ़िर से आई इस अनोखी लहर के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने योग एवं प्रार्थना की । इसके बाद शिविर के प्रथम चरण में सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर मंदिर एवं मंदिर परिसर एवं आस पास के सभी जगहों पर स्वच्छता अभियान की लहर को फिर से शुरू किया सफ़ाई के साथ साथ स्वयंसेवकों ने रैली एवं घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता की उपयोगिता एवं स्वच्छता अभियान से जागरूक भी किया जिसमें सभी को सुरक्षित भी करा।। प्रथम सत्र के पश्चात फ़िर से सर्व शिक्षा अभियान की अनोखी लहर दिखाई दी गईं और नन्हें बच्चों ने फ़िर से एक नई मुस्कान दिखाई दी इसके पश्चात सभी ने भोजन ग्रहण किया और उसके पश्चात शिविर के दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने बस्ती में मलेरिया रोधी अभियान की शुरुआत की जिसमें स्वयंसेवकों ने बस्ती में जाकर लोगों को मलेरिया रोधी अभियान से पूर्ण रूप से अवगत कराया और लोगों को जागरूक भी किया एवं सभी को इस मलेरिया से सुरक्षित भी किया । इसके पश्चात सभी ने बैठक कर मलेरिया रोधी अभियान एवं सर्वे पर चर्चा की और सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर अभियान एवं इस प्रयास की सफलताओं पर भी अध्ययन किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,प्रज्ञा,आभा,गौरी,अशफिया, सौम्या,अंशिका,तूबा, कृति,आदित्य,सूर्य,अभिजीत,कशिश,अंकित,मोसेस,हिमांशु,नारायण,शिवांगी,वैष्णवी,मीनाक्षी,सुरभि, कौस्तुभ,श्वेता,वरुण,अंजली,पलक,विनायक,श्रेया,मुस्कान,अंकुर,हर्षित,आदर्श,सिमरन,कृष्ण,निहारिका,स्तुति,निश्चल,
अमन,आकर्ष,आदि सभी एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.