राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिन विशेष शिविर
" स्वास्थ्य ही जीवन का सबसे बड़ा उपहार" "ज्ञान ही शक्ति है।" *सात दिवसीय विशेष शिविर* आज दिनांक 07 मार्च 2025 को डीएवी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत एक नई उमंग एवं एक नई ऊर्जा के साथ की गई जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर एक राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की तरह शुरुवात की जिसमें स्वयंसेवकों ने शुरुवात स्वच्छता से की,इसके पश्चात सभी ने प्रार्थना एवं योग किया इसके पश्चात प्रथम सत्र में आज नि:शुल्क नेत्र, बीपी ,शुगर एवं दंत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एसजी आई हॉस्पिटल के डॉ गोविंद एवं उनकी टीम एवं धन्वंतरि हॉस्पिटल के डॉ जावेद एवं उनकी टीम रही। इस नि:शुल्क नेत्र, बीपी ,शुगर एवं दंत शिविर में 242 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई एवं डॉक्टर से सलाह भी पाई और साथ ही साथ शिविर में आए लोगों ने अपनी परेशानियों का हल भी पाया। इस शिविर में प्रत्येक स्वयंसेवक ने शिविर में आए सभी लोगों की मदद भी की और उन सभी के चेहरों पर एक नई मुस्कान भी लेकर आए। इसके पश्चात सभी ने दोपहर का भोजन किया और उसके पश्चात दूसरे सत्र में सभी ने सर्व शिक्षा अभियान से सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत बस्ती के नन्हें बच्चों से बातचीत से की गई एवं उनके साथ कुछ मस्ती के पलों से की गईं यह सर्व शिक्षा अभियान अभी आगे भी चलता रहेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,प्रज्ञा,आभा,आदित्य,सूर्य,अभिजीत,कशिश, मोसेस,हिमांशु,नारायण,शिवांगी,वैष्णवी,मीनाक्षी,सुरभि, कौस्तुभ,श्वेता,वरुण,अंजली,पलक,विनायक,श्रेया,मुस्कान,अंकुर,हर्षित,आदर्श,सिमरन,कृष्ण,निहारिका,स्तुति,निश्चल, आदि सभी एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।