राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर उद्घाटन समारोह
*सात दिवसीय विशेष शिविर* आज दिनांक 05 मार्च 2025 को डीएवी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया ।। उद्घाटन की शुरुआत चयनित बस्ती गंगापुर कॉलोनी यशोदा नगर में महादेवन मंदिर में साफ़ सफ़ाई से किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवकों ने एक नई ऊर्जा और उमंग के साथ प्रतिभाग किया। सफ़ाई के पश्चात सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शिविर के उद्घाटन की शुरुआत की शिविर के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी, सहवास के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार जी, प्रोफेसर प्रमोद जी एवं प्रोफेसर सुनीत अवस्थी जी, प्रोफेसर भानु प्रताप एवं प्रोफेसर विशाल सक्सेना जी एवं पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद गुप्ता जी उपस्थित रहे। शिविर के उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह् एवं पुष्प पुंज भेंट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि सहवास के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार जी ने सभी को एनएसएस के विषय में सभी को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की और सभी को विशेषताओं से भी पूर्ण रूप से अवगत कराया साथ ही सभी अतिथि गणों ने अपने विचारों को स्वयंसेवकों के समक्ष प्रस्तुत किया इसके पश्चात सभी ने लक्ष्य गीत भी किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों एवं लोगों को एनएसएस के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई और राष्ट्रीय सेवा योजना से पूर्ण रूप से परिचित किया गया।। राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, प्रज्ञा, आकांक्षा,ऋषि,विकास,श्याम,पल्लवी,वरुण,आभा,श्वेता,आदित्य,निश्चल,कृष्ण,शताक्षी,मीनाक्षी,अभिजीत,सूर्य, कशिश,आदित्य,मोसेस,हिमांशु,नारायण,अभिषेक, कौस्तुभ,सुरभि,अंजली,पलक,शीलू,विनायक,श्रेया,मुस्कान,अंशिका,आकर्ष,हर्षित आदि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।।।।।