राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का द्वितीय दिवस दिनांक 19/02/2025
आज दिनांक 19 /2 /2025 को शिविर स्थल की सफाई के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का द्वितीय दिवस प्रारंभ हुआ ,प्रातः 9:00 बजे लक्ष्य गीत का गायन हुआ उसके बाद स्वयंसेवकों ने योग अभ्यास किया तत्पश्चात 10:00 बजे नशा मुक्ति विषय पर रैली व जागरूकता अभियान ग्राम वासियों के बीच चलाया गया, दोपहर में स्वयंसेवकों ने अल्पाहार किया। उसके बाद बौद्धिक सत्र में विधिक साक्षरता विषय पर रामसहाय राजकीय महाविद्यालय के डॉ0 अजय कुमार यादव ने अपना व्याख्यान दिया।
शाम के सत्र में स्वयंसेवकों ने संपूर्ण दिन में हुए अभियान एवं कार्यक्रमों पर अपने विचार रखें तत्पश्चात संकल्प गीत के गायन व राष्ट्रगान के साथ आज का दिन के क्रियाकलाप समाप्त हुए
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.