राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वास्थ्य व पोषण के प्रति किया जागरूक
आज दिनांक 01/03/2024 को अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी (कार्यवाहक) प्रो. मोहिनी शर्मा के निर्देशन में प्रथम सत्र में स्वास्थ्य व पोषण जागरूकता पर चर्चा की गई। प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए युवाओं के व्यक्तित्व का विकास कराना है। छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। संतुलित भोजन करें, बाहरी पदार्थ न खाएं। और पोषण की भी जानकारी दी। अच्छा व हेल्दी भोजन नही करेंगे तो कुपोषण का शिकार हो जाएंगे। इस प्रकार के शिविर से युवाओं को एक साथ मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हाथों से पोस्टर बनाकर कुपोषण से बचाव के लिए गांवों में रैली निकाल जागरूक किया। इस दौरान समस्त शिक्षकगण रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.