राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर पंचम दिवस (21/03/2024)
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर
पंचम दिवस 21/03/2024
"प्रातः कालीन सत्र"
शिविर के पंचम् दिवस को सर्वप्रथम प्रातः काल में NSS स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रार्थना गीत गाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
"परियोजना कार्यक्रम"
विषय- सामुदायिक उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम ( योजनाओं की जानकारी) *
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, किदवई नगर कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के पंचम दिवस का शुभारंभ प्रार्थना गीत गाकर किया गया। विशेष शिविर में पंचम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में सी. एस. जे. एम. आर. एफ. के इनक्यूबेसन मैनेजर* श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी* उपस्थित रहे ।उन्होंने स्वयं सेविकाओं को *सामुदायिक उद्यमिता* की जानकारी दी। उन्होंने कई योजनाओं से स्वयं सेविकाओं को परिचित कराया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार स्कीम*से भी अवगत कराया और कैसे महिलाएं अपना खुद का स्टार्ट अप कर सकती हैं इस बारे में भी उन्होंने स्वयं सेविकाओं को जानकारी प्रदान की। उन्होंने उन सब योजनाओं की चर्चा की जिससे स्वयं सेविकाएं लाभांवित हो सकें।स्वयं सेविकाओं के कई सारे प्रश्न के उत्तर भी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने दिये जिससे स्वयं सेविकाओं को अपना कुछ नया व्यापार शुरू करने की प्रेरणा मिली। ये योजनाएं वे बस्ती में भी लोगो को बताये इसकी उन्होने जानकारी दी
उसके पश्चात स्वयं सेविकाओं भ्रष्टाचार को रोकने के लिए रैली निकाली जिसका शीर्षक था-
*देश की जनता की है पुकार,
बंद करो ये भ्रष्टाचार **
उसके बाद स्वयं सेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया जिसने लोगों का मन मोह लिया।
नाटक का शीर्षक था -
भ्रष्टाचार से मुक्ति, एक नये समाज का निर्माण*
"बौद्धिक सत्र"
बौद्धिक सत्र में श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने कई योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने महिलाओं को कुछ अपना स्टार्ट अप करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया ताकि वो आर्थिक रूप से मजबूत रहें और समाज को अपने पैरों पर खड़ी होकर दिखाएँ ।
"सांस्कृतिक कार्यक्रम
भोजन के उपरांत स्वयं सेविकाओं ने मिलकर अंताक्षरी खेला और गीत गाये । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य आदि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
"सायंकाल सत्र"
NSS स्वयंसेवकों ने सांयकालीन बेला में लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया ।
डॉ सीमा मिश्रा
कार्यक्रम अधिकारी
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़
किदवईनगर, कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.