राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर चतुर्थ दिवस (20/03/2024)
"प्रातः कालीन सत्र"
शिविर के चतुर्थ दिवस को सर्वप्रथम प्रातः काल में NSS स्वयं सेविकाओं द्वारा संकल्प गीत गाकर कार्यक्रम को आरंभ किया गया।
"परियोजना कार्यक्रम"
विषय- स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण जागरुकता कार्यक्रम
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, किदवई नगर कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ संकल्प गीत गाकर किया गया। विशेष शिविर में चतुर्थ दिवस में मुख्य अतिथि महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर श्री सीमा कनौजिया जी उपस्थित रहीं । उन्होंने स्वयं सेविकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। उन्होंने यह बतलाया कि मनुष्य के जीवन में स्वच्छता अहम भूमिका अदा करती है और हम अपने आपको कैसे स्वस्थ रख सकते हैं ।हमें अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए महंगी चीजों का सेवन ज़रूरी नहीं है बल्कि हम उन्हीं चीजों से अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं जो हमारे पास उस समय मौजूद हैं । हमें अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए मौसमी फल का सेवन बहुत ज़रूरी है। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ साथ पोषण के बारे में भी जानकारी दी कि कैसे महिलाएं जो दिन भर काम से घिरी रहती हैं उनका पौष्टिक आहार लेना कितना आवश्यक है क्योंकि परिवार की ज़िम्मेदारियों की वजह से वे अपने आप को कम समय दे पाती हैं।
उसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने कई सारे खेल भी खेले जैसे बैडमिंटन, खो- खो, और म्युज़िकल चेयर। बैडमिंटन में दो टीम बनी थी - टीम A और टीम B टीम A विजयी रही। खो- खो में भी दो टीम बनी थी- टीम गंगा एवं टीम यमुना। टीम यमुना विजयी रही। म्युज़िकल चेयर खेल मे स्वयं सेविका मोहिनी यादव विजेता रहीं।स्वयं सेविकाओं ने खेल बहुत ही आनंद लिया। उसके बाद स्वयं सेविकाओं ने स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण जागरुकता रैली निकाली और बस्ती के लोगो में स्वच्छता की जागरुकता लाने के लिए स्वयं सेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।जिसका शीर्षक था-
** अब हमने यह ठाना है
भारत को स्वच्छ बनाना है।**
"बौद्धिक सत्र"
बौद्धिक सत्र में प्रोफेसर सीमा कनौजिया जी ने स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति कई जानकारी दी। स्वयं सेविकाओं के जो जो भी प्रश्न थे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित वे सारे प्रश्न सीमा कनौजिया जी ने दूर किये।
"सांस्कृतिक कार्यक्रम
भोजन के उपरांत स्वयं सेविकाओं ने मिलकर गीत गाये । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य आदि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
"सायंकाल सत्र"
NSS स्वयंसेवकों ने सांयकालीन बेला में लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया ।
डॉ सीमा मिश्रा
कार्यक्रम अधिकारी
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़
किदवईनगर, कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.