राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर (द्वितीय दिवस – 18/03/2024)
"प्रातः कालीन सत्र" शिविर के द्वितीय दिवस को सर्वप्रथम प्रातः काल में NSS सेविकाओं द्वारा संकल्प गीत गाकर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। "परियोजना कार्यक्रम" विषय- * पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ किदवईनगर, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ संकल्प गीत गाकर किया गया। द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आलोक सूर्य कांत जी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को पर्यावरण का वास्तविक अर्थ बतलाया तथा स्वयं सेविकाएं समाज को पर्यावरण के प्रति कैसे जागरुक करें ये बतलाया। उन्होंने यह भी बतलाया कि पर्यावरण हर मनुष्य के जीवन मे अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने ये भी बतलाया कि जितना हम पर्यावरण के लिए करेंगे उससे कहीं ज़्यादा पर्यावरण हमारे लिए करेगा। हर एक मनुष्य को अपने संपूर्ण जीवन में कम से कम 8 -10 पेड़ लगाने चाहिएl श्री आलोक सूर्य कांत जी ने स्वयं सेविकाओं को जैविक खेती के बारे में भी बतलाया। उन्होंने कई उदाहरण प्रस्तुत किये जिनसे यह पता चलता है कि कई लोगों ने पर्यावरण के लिए कितना कुछ किया है। उसके बाद स्वयं सेविकाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली निकाली गई। रैली में बस्ती के लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए अनुरोध भी किया । किदवईनगर, कानपुर स्थित बस्ती में स्वयं सेविकाओं ने पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आसपास के लोगों का मन मोह लिया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। नुक्कड़ नाटक का शीर्षक था- कुदरत की शरण में जाओ, अनमोल पर्यावरण बचाओ।। "बौद्धिक सत्र" श्री आलोक सूर्य कांत जी द्वारा सामाजिक उद्यमी के बारे में भी स्वयं सेविकाओं को बताया गया कि कैसे देश के युवा सामाजिक उद्यमी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। "सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजन के उपरांत स्वयं सेविकाओं ने मिलकर अंताक्षरी खेला । गीत गाये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य आदि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। "सायंकाल सत्र" NSS स्वयंसेवकों ने सांयकालीन बेला में लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया । डॉ सीमा मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ किदवई नगर, कानपुर