राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोशल मीडिया में जागरूकता विषय मैं व्याख्यान के साथ हुआ
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का सात दिवसीय विशेष शिविर( दिनांक 23 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक) ग्राम गलगलहा उन्नाव में हो रहा था जिसमें छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता,महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य कैंप, डिजिटल भारत,माय भारत प्लेटफार्म,आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता अभियान चलाएं l शिविर के समापन के दिन मुख्य अतिथि डॉ मनीष त्रिपाठी विभाग अध्यक्ष लाइब्रेरी साइंस ने छात्र-छात्राओं को बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आप में डिजिटल साक्षरता डिजिटल साधनों और सहयोगपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित करके भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज के रूप में परिवर्तित करना हैl इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्वपूर्ण लिंक भी बताए गएl हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ दिवसीय शिविर का समापन किया गयाl