राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव के स्वयंसेवकों ने निकाली कलश यात्रा,किया माटी को नमन एवम शहीदों का वंदन
स्वयंसेवकों ने निकाली कलश यात्रा,किया माटी को नमन एवम शहीदों का वंदन
12/10/23 को
राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव के स्वयं सेवक एवम B.Ed विभाग के छात्र /छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप गुप्ता जी, प्रोफेसर अरविंद त्रिपाठी जी, प्रोफेसर ममता चतुर्वेदी जी, लेफ्टीनेट डॉ विपिन सिंह जी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी एवम अन्य शिक्षको के साथ एकत्र हो कर महाविद्यालय परिसर में हमारे देश के महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवम माटी को नमन किया। अपने देश की आन बान शान को बनाए रखने के लिए पांच प्रण लिए एवम शपथ ली।इसके पश्चात भारत माता की जय के उद्घोष एवम देश भक्ति गीतों को गाते हुए महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा निकाली
स्वयं सेवकों ने हमारे देश के महान राष्ट्रभक्तों का स्वरूप भी बनाया, जिसमें
अनन्या-झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, मुस्कान इंदिरा गांधी, शिवांगी मिश्रा -धरती माता, लक्ष्मी रावत- रानी दुर्गावती, अनिरुद्ध-शहीद भगत सिंह ,आदर्श - फौजी,विवेक-राष्ट्र पिता महात्मा गांधीजी बने।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.