राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज, उन्नाव ने गांव, विद्यालय और नहर के किनारे वृक्षारोपण किया 16.7.2025
राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ त्रिवेदी के साथ जनपद उन्नाव के नेवाज़ गाँव हिंदू खेड़ा में जाकर ग्राम वासियों के बीच में मंदिर परिसर के आसपास वृक्षारोपण कार्य किया वहां पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्य किया और पौधे वितरित किए साथ ही नहर के किनारे किनारे जामुन आंवाला,अमरूद, सहतूत आदि पौधे लगाए साथ ही नहर के किनारे जिनके घर बने हुए थे उन सभी से एक शिष्टाचार भेंट की और निवेदन किया कि आप लोग इन पौधों का ध्यान रखिएगा हम लोग भी समय-समय पर आकर इन पौधों को देखते रहेंगे।