राष्ट्रीय सेवा योजना, डीबीएस कॉलेज, कानपुर विशेष शिविर – द्वितीय दिवस ( 17.03.24 )
*एनएसएस यूनिट*
*डीबीएस महाविद्यालय, कानपुर*
विशेष शिविर – द्वितीय दिवस 17.03.24
आज दिनांक 17.03.2024 को डीबीएस महाविद्यालय , एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में कैंप का द्वितीय दिवस था I कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः काल राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया गया I उसके पश्चात राहगीरी फाउंडेशन तथा कानपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा अभियान में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया I इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कच्ची हरिजन बस्ती में सर्वेक्षण कार्य हेतु भ्रमण किया I सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने भोजन की तैयारी शुरू कर दी I भोजन से संबंधित सभी कार्य सब्जी काटना तथा भोजन तैयार करना यह सभी स्वयंसेवकों द्वारा स्वयं किया गया I सभी स्वयंसेवकों को दरी पर कतार में बिठाकर भोजन परोसा गया I भोजन ग्रहण करने के पश्चात द्वितीय सत्र हेतु पूर्व निर्धारित विषय मतदाता जागरूकता पर डायट प्रवक्ता विपिन कुमार शांत जी का लेक्चर हुआ I उन्होंने स्वयंसेवको को बताया कि पिछले चुनाव में कानपुर नगर का वोटिंग प्रतिशत बहुत ही कम रहा था I वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है I लेकिन आपको इसके लिए जनता के बीच जाना होगा I उनके द्वारा स्वयंसेवको के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया I इसके पश्चात द्वितीय सत्र का समापन कर दिया गया I
कार्यक्रम अधिकारी
डॉ0 गौरव सिंह
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.