राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन
आज दिनांकः 29.03.2023 को इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँगरमऊ, उन्नाव में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत आयोजित सात दिवसीय विशेष-शिविर के अंतिम व सातवें दिन स्वयं सेवकों द्वारा सैय्यदबाड़ा कस्बे की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। मतदाता जागरुकता विषय पर टीम न0ः 02 द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। टीम न0ः 07 द्वारा भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिसमें कविता, नन्दिनी राठौर, पारुल, अपूर्वा, शशि आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा नाटक के माध्यम से सैय्यदबाड़ा के निवासियों को जागरुक किया। द्वितीय सत्र में सप्तदिवसीय विशेष-शिविर के समापन का कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय में श्रीमती रश्मिप्रभा, रजिस्ट्रार तहसील, बाँगरमऊ, उन्नाव उपस्थित रही जिनका स्वागत कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गुच्छ देकर व डाॅ0 सुमन देवी ने माल्र्यापण कर किया। प्राचार्य का स्वागत माल्यार्पण करके श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी तथा सभी अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत गीत छात्राओं रागिनी, आंचल, सलोनी, नैना द्वारा प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की गयी जिसमें सात दिवसों में किये गये कार्यों का विवरण दिया गया। मतदाता जागरुकता नाटक टीम-01 द्वारा प्रस्तुत किया गया, छात्रा नन्दिनी व छात्र सुजीत द्वारा अपना अनुभव प्रस्तुत किया गया। छात्रा साधना द्वारा सारे तीर्थ गुरु आपके चरणों में गीत प्रस्तुत किया गया। ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके गीत छात्राओं निर्मला, शिवानी, शशि, खुशी, नेहा द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्वावलम्बन को परिभाषित करते हुए छात्र-छात्राओं को जागरुक किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वक्तव्य मैं नही आप को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करने के लिए किया। समाज में अपनी भूमिका को पहचाने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। तत्पश्चात प्राचार्य के उद्बोधन के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, प्राचार्य को स्मृति चिन्ह, लक्ष्य गीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा विधिवत समापन की घोषणा की गई। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिया गया, टीम न0 1 द्वारा संकल्प गीत प्रस्तुत किया गया एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ0 अभय राजपूत, डाॅ0 सुमन देवी, डाॅ0 ब्रज किशोर गुप्ता, कर्मचारियों में श्री प्रेम कुमार गौतम, श्री संदीप कुमार अवस्थी एवं श्री कन्हैया लाल के साथ सभी स्वयं सेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 दिग्विजय नरायन द्वारा किया गया।