राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन
आज दिनांकः 13.03.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर सदानन्द राय के कर कमलों द्वारा गोद लिये गये मोहल्ला सैय्यदवाड़ा, बाँगरमऊ, उन्नाव में किया गया। समस्त कार्यक्रम एन0एस0एस0 प्रभारी डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न किये गये। कार्यक्रम में श्री सलमान अहमद, सभासद सैय्यदवाड़ा, श्री राजू मिश्रा, सभासद प्रतिनिधि, प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री रमाशंकर के साथ सहायक शिक्षक श्रीमती रिचा दुबे, राकेश कुमार, पूजा द्विवेदी एवं रोहिणी द्विवेदी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम सरस्वती मां के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती गीत अंशू गुप्ता, आंचल सिंह, साधना द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् सभी का स्वागत बैज व माल्यार्पण द्वारा किया गया। स्वागत गीत निशा, सलोनी कश्यप व शिवानी द्वारा प्रस्तुतु किया गया। प्राचार्य ने सप्तदिवसीय विशेष शिविर की विधिवत घोषणा की तथा अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में युवाओं द्वारा सामुदायिक कार्य किये जाते हैं। सैय्यदवाड़ा की समस्याओं को देखें एवं यहां की जनता को शिक्षा, साफ-सफाई, स्वास्थ्य आदि के प्रति जागरुक करें व समाज में फैली बुराइयों जैसे शराब, जुआं, घरेलू हिंसा, अशिद्वाा को दूर करने का प्रयास करें। तद्ोपरांत लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ने दिया उन्होंने आश्वासन दिया सभी स्वयं सेवी सैय्यदवाड़ा में पूरे सेवा भाव से कार्य करेंगें।
इस अवसर पर प्राध्यापक डाॅ0 दिग्विजय नरायन, सविता राजन, डाॅ0 अभय राजपूत एवं कर्मचारियों में श्री कन्हैया लाल के साथ समस्त स्वयं सेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संकल्प गीत हम होंगे कामयाब से किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.