राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में आज दिनांक 16:02:2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के कर- कमलों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेवियों द्वारा मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का स्वागत माथे पर तिलक व कुमकुम लगाकर किया गया । प्राचार्या जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य शास्ता डॉ. सोनूपुरी द्वारा प्राचार्या जी को पुष्प गुच्छ देकर व सह प्रभारी श्रीमती अम्बरीन फातिमा द्वारा बैज़ लगाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया । शिविर का संपूर्ण संचालन एवं देखरेख कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प देकर व बैज़ लगाकर छात्रा नंदिनी दुबे व स्मृति दुबे द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत का गान छात्रा रिया सैनी,मानसी व समीक्षा राठौर द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी ने एनएसएस के लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें -उठें जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें का मधुर गान किया। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्या जी द्वारा सभी छात्राओं को एनएसएस के लक्ष्य मुझसे पहले आप का महत्व समझाया गया एवं प्रतीक चिन्ह के बारे में विस्तार से बताया गया। द्वितीय सत्र के दौरान छात्राओं ने आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे , लोकतंत्र का यही नारा है वोट डालने जाना है नारे लगाते हुए महाविद्यालय से होकर कांशीराम बस्ती तक रैली निकाली। रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा रवाना किया गया। रैली का संचालन श्री शैलेंद्र कुमार,प्रवक्ता हिंदी द्वारा किया गया । श्री राम कुमार ,श्रीमती रानी देवी, मोहम्मद शीबू ,श्रीमती बीटान कमरुद्दीन, जमील, धर्मवीर सिंह , राधा देवी व सुनील कुमार ने बताया कि उनके यहां सभी लोग वोट डालने जाते हैं। संजू देवी,उमा व रामाधीन , ने बताया कि उनमें से कोई भी वोट डालने नहीं जा पाता है क्योंकि कोई बाहर का रहने वाला है तो किसी ने अपना फार्म -6 भर के जमा कर दिया है लेकिन वोटर कार्ड अभी भी नहीं आया है -इस वजह से यह लोग वोट डालने नहीं जा पाते हैं। जबकि रजनी देवी ने बताया कि पहले उनका वोटर लिस्ट में नाम था पर अब किसी वजह से कट गया है इसलिए उन्होंने फॉर्म सिक्स फिर से भरा है । आज का भोजन निर्माण कार्य छात्रा कशिश,वैष्णवी,आंचल एवं आरती सिंह द्वारा बनाया गया। भोजन निर्माण का कार्य श्री पी पी यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय की देखरेख में किया गया । तृतीय सत्र के दौरान छात्रा मानसी कुशवाहा, शिवांगी एवं नेहा सैनी के नेतृत्व में सभी छात्राओं ने परेड का अभ्यास किया एवं अपने मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने का प्रयास किया। साथ ही छात्राओं ने आज किए गए सर्वे में अपने नोट्स तैयार किए एवं अगले दिन की रुपरेखा तैयार की। शिविर के संचालन में श्री अजीत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।