राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का तृतीय दिवस, दिनांक 20/02/2025
आज दिनांक 20 /2 /2025 को शिविर स्थल की सफाई के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का तृतीय दिवस का प्रारंभ हुआ ,प्रातः 9:00 बजे लक्ष्य गीत का गायन हुआ उसके बाद स्वयंसेवकों ने योग अभ्यास किया तत्पश्चात 10:00 बजे पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन विषय पर रैली व जागरूकता अभियान एवं कीटनाशक व रासायनिक खादों का प्रकृति व मानव शरीर पर दुष्प्रभाव के बारे में ग्राम वासियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया, दोपहर में स्वयंसेवकों ने अल्पाहार किया। ब्रेक में स्वयं सेवकों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल खेल खेले। बौद्धिक सत्र में महाकुंभ का सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व विषय पर रामसहाय राजकीय महाविद्यालय के डॉ0 अनिल कुमार ने अपना व्याख्यान दिया। शाम के सत्र में स्वयंसेवकों ने संपूर्ण दिन में हुए अभियान एवं कार्यक्रमों पर अपने विचार रखें तत्पश्चात संकल्प गीत व राष्ट्रगान के गायन के साथ आज का दिन के क्रियाकलाप समाप्त हुए