राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
आज दिनांक 26/02/2024 को अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गीता पाठक ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। प्रथम सत्र के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ( कार्यवाहक) प्रो. मोहिनी शर्मा ने सात दिवसीय शिविर की रूप रेखा से अवगत कराया व एन.एस.एस.का लक्ष्य मुझसे पहले आप के महत्व को समझाया । शिविर के द्वितीय सत्र में महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष गीता पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर अपने विचार व्यक्त किये। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रत्येक छात्र छात्राओं को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिये। यह योजना विद्यर्थियों के व्यक्तित्व के निर्माण व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती है। तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति ने एनएसएस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय की योजना है। जिसे औपचारिक रूप से 24 सिंतबर 1969 को शुरू किया गया। एनएसएस की गतिविधियों में भाग लेने बाले विद्यार्थी समाज के लोगो के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते हुए अपने व्यक्तित्व का भी निर्माण करते है। इस दौरान डां सुरेन्र्द कुमार, अनुशासक दिलदार सिंह यादव ,अकाउंटेंट मोरपाल सिंह, कंप्यूटर क्लर्क सचिन कुमार यादव व NSS के सक्रिय कार्यकर्ता संजना, सिद्धि ,रिशु, रागनी, सोनिका, दीपिका, शिवानी,प्रज्ञा मिश्रा, आदि उपस्थित रहे ।