राष्ट्रीय सेवा योजनाडी एस एन कॉलेज उन्नाव दिनांक-14/2/24 एक दिवसीय शिविर
राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव दिनांक-14/2/24 एक दिवसीय शिविर शिविर स्थल - सामुदायिक भवन गलगलहा गांव आज *बसंत पंचमी* के दिन गलगलाहा गांव में एक दिवसीय शिविर का प्रारंभ गोकुल बाबा मंदिर के दर्शन के साथ हुआ। *प्रथम सत्र* में सभी स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी एवं ग्राम प्रधान श्री प्रमोद जी के साथ *मां सरस्वती का पूजन* किया स्वयंसेवियों ने मां सरस्वती जी की वंदना की, भजन गाए एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के उपरांत आज के शिविर के कार्यों एवम उद्देश्यों पर चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवियों ने पांच टोलिया बना कर *द्वितीय सत्र* का कार्य प्रारंभ किया। *स्वच्छता ही सेवा* टीम की प्रमुख लक्ष्मी ने गांव में लोगों को जाकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया एवं और गीले एवम सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के विषय में बताया। *सड़क सुरक्षा यातायात* से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवियों में से टीम प्रमुख विवेक ने आने जाने वाले सभी लोगों से यह निवेदन किया कि बुजुर्ग माताएं छोटे बच्चे भी सड़कों पर चलते हैं कृपया ध्यान से गाड़ी चलाएं और नारा लगाया- *चाहे जितने छोटी दूरी, हेलमेट लगाना बहुत जरूरी* साथ ही *ट्रेफिक सिग्नल* का चार्ट दिखाकर समझाया। अभिषेक ने ग्राम प्रधान जी से बात करके यह जानने का प्रयास किया कि गांव में कितने लोग ऐसे हैं जो *वृद्धा पेंशन ,दिव्यांग एवम कुष्ठावस्था पेंशन ,आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना* से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। काम कर रहे मजदूरों से भी बातचीत की। स्वयंसेवी शुभम की टीम ने *स्वल्पाहार बनाया* और सभी साथियों के साथ गांव के छोटे बच्चो को भी खिलाया। सभी ने कुछ देर आराम किया उसके बाद शेष संपर्क कार्य को पूरा किया। एक टीम ने कार्यक्रम अधिकारी के साथ मिलकर *गांव वासियों से संपर्क किया*। सायं शिविर की समाप्ति पर सभी स्वयंसेवियों ने *लक्ष्य गीत गाते* हुए गांव से बाहर निकलते समय मंदिर के बाहर *सांप दिखने वाले बच्चों* से उनकी शिक्षा के विषय में बात करके *(भिक्षावृत्ति से शिक्षा वृति की ओर)* उनको विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहित किया*। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी डी एस एन कॉलेज उन्नाव