राष्ट्रीय संविधान दिवस
आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फूले छात्रा इकाई के तत्वाधान में एवं प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण एवं निर्देशन में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। तदुपरांत संगोष्ठी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों के साथ छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई छात्राओं द्वारा संविधान पर भाषण,कविता, पंक्तियां, स्लोगन आदि प्रस्तुतियां दी गई। डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ छात्राओं एवं प्राध्यापक गणों ने हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पंक्ति बोलते हुए एकता पदयात्रा भी निकली। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन श्रीमती अंबरीन फातिमा एवं श्री शैलेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इसी के साथ श्री पी पी यादव, डॉक्टर नेहा मिश्रा, श्रीमती नूपुर उपाध्याय, श्री अजीत एवं श्री किरण महाविद्यालय परिवार से उपस्थित रहे ।