राष्ट्रीय युवा दिवस, 12 जनवरी 2025 की पूर्व संध्या पर व्याख्यान , 11 जनवरी 2025
राष्ट्रीय युवा दिवस, 12 जनवरी 2025 की पूर्व संध्या पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई (डा बी सी राय इकाई) द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के संदर्भ में एक व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा प्रवीन कटियार ने वक्ता डॉ मानस उपाध्याय का परिचय कराया तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी। वक्ता डॉ मानस उपाध्याय ने स्वयं सेवकों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन की प्रेरक बातें बताईं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विवेकानंद जी के जीवन से सीख लेकर विद्यार्थी सफ़ल एवं अच्छे चरित्र से परिपूर्ण जीवन यापन कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर पंचम इकाई के स्वयं सेवक तथा स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेस के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी उपस्थित थे।