आज दिनांक दिनांक: 12.01.2024 को इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँगरमऊ, उन्नाव में प्राचार्य प्रो0 सदानन्द राय के संरक्षण व राष्ट्रीय सेवा योजना, मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं द्वारा श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गये।
मिशन शक्ति जागरुकता अभियान की संयोजिका सविता राजन द्वारा विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। विवेकानन्द जी की जंयती को युवा दिवस के रुप में मनाते हैं। इन्होंने युवावस्था में ही सन्यासी जीवन को अपना लिया था। अपने आप पर विश्वास रख कर ही कोई कार्य करें, जो भी चीज शारीरिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक रुप से कमजोर बनाती है उसे अस्वीकार करें। इन्होंने रामकृष्ण मिशन की अनेक शाखायें स्थापित की। महाविद्यालय के डाॅ0 ब्रज किशोर गुप्ता ने कहा महापुरुषों की जयंती का आयोजन हमें सिखाता है कि उनके विचारों, एवं व्यक्तित्व को हम याद करें व अपने जीवन में आत्मसात करें। उठो, जागों और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। प्राचार्य प्रो0 सदानन्द राय ने कहा विवेकानन्द ने हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान अमेरिका में हुये धार्मिक सम्मेलन में कराई। ये रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे। इन्होंने वेदों, दर्शन, आध्यात्म को बल दिया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का छात्र-छात्राओं को सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसके उपरांत ”राष्ट्रीय युवा दिवस“ पर ”राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका“ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान मो0 अरशद, द्वितीय स्थान नन्दिनी व तृतीय स्थान नितिन ने प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त विजया, नीशू, निर्मला, शुभी, हर्षिता अािद अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ0 अभय राजपूत, डाॅ0 शैलजा त्रिपाठी, कर्मचारियों में श्री विनोद चन्द्र मौर्य, श्री सन्दीप कुमार अवस्थी, श्री कन्हैया लाल, श्री बसन्त लाल मौर्य व श्री जितेन्द्र कुमार के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.