राष्ट्रीय युवा दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव 12/1/2025
*राष्ट्रीय युवा दिवस*
12/1/2025
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज,उन्नाव और नेहरू युवा केंद्र,उन्नाव के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर युवाओं और जन संपर्क का एक कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करके किया गया।
आए हुए अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केंद्र से श्री भरत कुमार जी एवं NSS के स्वयंसेवकों ने किया। कार्यक्रम में युवाओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता हुई एवं कविता पाठ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के श्री पुत्तन लाल पाल जी ग्राम विकास अधिकारी, सूर्यांश गुप्ता जी ब्लॉक प्रमुख ने अपने वक्तव्य के माध्यम से युवाओं के उत्साह को बढ़ाया।
नेहरू युवा केंद्र के भारत कुमार जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विषय में विस्तार से बताया। भरत जी ने विभिन्न लोकगीतों को बहुत ही सुन्दर स्वर में सुनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने की। डॉ रचना त्रिवेदी ने युवाओं को
राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 की थीम के विषय में जानकारी दी।
यह थीम युवाओं को देश के विकास में एक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है। इसके साथ ही, इस वर्ष की थीम *युवा एक स्थायी भविष्य के लिए: लचीलेपन और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र को आकार देना* ।
मौसम खराब होने के बाद भी युवाओं में जोश दिखाई दे रहा था श्री पुत्तन लाल जी ने कहा कि जिस प्रकार हम पौध की सुरक्षा करते हैं अच्छे फसल के लिए इस प्रकार हमें बच्चों को ध्यान देना होगा जिम्मेदार युवा बनने के लिए।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले युवाओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र भी दिए गए। आज का कार्यक्रम ग्राम रहाहार,नेवरना, उन्नाव में सम्पन्न हुआ। समस्त ग्राम वासी बहुत ही उल्लास के साथ हम सभी से मिले जो कि अविस्मरणीय है।
डॉ रचना त्रिवेदी डी एस एन कॉलेज उन्नाव
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.