राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रमदान एव फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान,एक दिवसीय शिविर NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव 13/2/2025
*राष्ट्रीय महिला दिवस पर एन एस एस, डी एस एन कॉलेज,उन्नाव ने गोद गांव में श्रमदान किया एवं फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया* 13/2/2025 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव के *एक दिवसीय शिविर* में सभी स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के दिशा निर्देशन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन गलगलहा गांव में पंचायत भवन में किया। *प्रथम सत्र* का प्रारंभ लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे से हुआ। गीत गाते हुए स्वयंसेवक आसपास के लोगों से मिलने गए एक *बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर में मिट्टी लगाकर* उसे ठीक कर रहे थे। स्वयंसेविका संजना,वंदना,राधा और अन्य ने मिलकर उनके *घर की दीवार पर मिट्टी लगाई* और उनका कार्य पूरा किया। आसपास के लोगों से मिलने के पश्चात ग्राम प्रधान श्री प्रमोद शर्मा जी की उपस्थिति में *नुक्कड़ नाटक* के माध्यम से ग्राम वासियों को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु दवा खाना अत्यंत आवश्यक है इस बारे में जागरूक किया। कुछ देर आराम और स्वल्पाहार करने के पश्चात *द्वितीय सत्र में*- आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रमा जी के साथ मिलकर फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एक *रैली निकाली* और *घर-घर जाकर* लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई। शिविर स्थल में आकर सात दिवसीय शिविर के लिए तैयारी एवं चर्चा की। सायं काल शिविर स्थल से बाहर निकल कर बाजार क्षेत्र में एक बार पुनः नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए जागरूक किया। हम होंगे कामयाब एक दिन यह गीत गाते हुए एक दिवसीय शिविर का समापन हुआ। डॉ रचना त्रिवेदी कार्यक्रम अधिकारी डी एस एन कॉलेज उन्नाव